लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सूखा पीडित बुन्देलखंड अंचल का दौरा करेंगे। पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल गांधी 22 जनवरी को बुन्देलखंड अंचल पहुंचकर वहां सूखे से पीडित किसानों का हालचाल लेंगे। वे लोगों से मिलने के लिए पद यात्रा भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष राहुल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की समस्याओं को जानने और उन्हें उजागर करने के लिए उस क्षेत्र में पद यात्रा की थी।