लंदन : इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स के तेज गेंदबाज मैथ्यू हॉबडेन का 22 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शनिवार शाम को काउंटी क्लब ने इसकी जानकारी दी। ईस्टबर्न में जन्में मैथ्यू ने वर्ष 2014 में ससेक्स की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में क्लब का प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने 39.35 की औसत से 48 फस्र्ट क्लास विकेट झटके हैं। ससेक्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया,‘‘ मैथ्यू के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं और गहरे दुख में है। वह एक शानदार युवा क्रिकेटर थे और उनका भविष्य उज्जवल हो सकता था।’’ मैथ्यू को श्रद्धांजलि देते हुए इंग्लैंड के क्रिकेटर मैट प्रायर और इयोन मोर्गन ने ट््वीट््स किए हैं।