काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से दहशत फैल गई. बताया जाता है कि करीब 10-15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार के समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू में भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग बदहवास होकर घर से भागने लगे। इस दौरान भगदड़ में 20 लोग घायल हो गए। मशहूर पर्यटन स्थल पोखरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जानकारी के मुताबिक, रात 10 बजकर 5 पांच मिनट पर कड़ाके की ठंड के बीच जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे, तभी भूकंप के झटकों ने काठमांडू को दहला दिया. बीते साल अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लोग पहले से ही दहशत में हैं. ऐसे में जब शुक्रवार को झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर सड़कों पर आ गए.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन लोग डरे हुए हैं. गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2015 को आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. इसके बाद से नेपाल कीधरती सैंकड़ों बार थर्रा चुकी है. 2015 के महाविनाश में 7500 से अधिक लोगों की जान गई थी.