20 स्मार्ट सिटी की लिस्ट जारी, यूपी, बिहार, बंगाल का पत्ता साफ

0
958

नई दिल्ली। स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए चुने गए पहले जत्थे में भुवनेश्वर, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई और भोपाल शामिल हैं। इसमें दिल्ली का एनडीएमसी इलाका भी शामिल है। हालांकि इसमें यूपी के किसी शहर को शामिल नहीं किया गया है। शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज 20 शहरों की पहली सूची की घोषणा की जहां मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इन शहरों को जल और बिजली आपूर्ति, साफ…सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली, प्रभावी शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी, ई…गवर्नेंस और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पहले जत्थे में शामिल शहरों में भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्चि, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, सोलापुर, दावणगेरे, इंदौर, कोयम्बटूर, काकीनाडा, बेलगावी, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना और भोपाल हैं। नायडू ने कहा, ”कोई भी उस विचार को नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया है और यह स्मार्ट सिटी पर लागू होता है। उन्होंने शहरों की सूची घोषित करते हुए कहा कि इनका चुनाव ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कम्पीटिशन से हुआ था।
प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ”मैं शहरों को बेहतर होने की कामना करता हूं।Óनायडू ने कहा कि प्रतियोगिता सिविल सेवा परीक्षाओं की तरह ही कठिन थी। उन्होंने कहा, ”देश में पहली बार और संभवत: दुनिया में पहली बार शहरों के बीच प्रतियोगिता के आधार पर शहरी विकास में निवेश के लिए शहरों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता के परिणाम हमारे संघीय ढांचे की मजबूती को दर्शाते हैं।
 उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों ने 97 शहरों के नाम भेजे थे जिनमें से 20 शहरों को चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here