युवराज और नेहरा की भारतीय टी20 टीम में वापसी

0
611

नई दिल्ली। अनुभवी युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में वापसी की जबकि पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरेंदर सरन और बड़ौदा के हरफनमौला हार्दिक पंड्या टीम में नए चेहरे होंगे।
 तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी की है जबकि सुरेश रैना को जगह नहीं मिल सकी है।
 चोट से उबर चुके शमी की वनडे और टी20 दोनों टीमों में वापसी हुई है। टीम का ऐलान चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने किया। रिषि धवन और मनीष पांडे को भी वनडे टीम में शामिल किया गया।
 स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह को वनडे टीम में नहीं चुना गया है। आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 टीम में जगह बरकरार रखी है।
 घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा खेल रहे तेईस बरस के सरन और 22 बरस के पंड्या को क्रमश: वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम 12 से 31 जनवरी तक आस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।
 चयनकर्ताओं ने युवराज और नेहरा को एक और मौका दिया है। चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा ,” टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कई खिलाडिय़ों को मौका दिया गया। जिनका चयन नहीं हुआ, उन पर भी बात की गई। हमने पूल बढाया है।ÓÓ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here