मेलबर्न : पांच साल तक गुमनामी में रहे तेज गेंदबाज शॉन टैट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अप्रत्याशित वापसी की है जबकि ऑफ स्पिनर नेथन लायन को बाकी दो वनडे मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है।
भारत में मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 26 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त बना ली है। बाकी दो मैच कैनबरा और सिडनी में खेले जायेंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने युवा तेज गेंदबाज जोएल पेरिस की जगह लायन को मौका दिया है जबकि उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी उस्मान ख्वाजा की जगह वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे 2014 में खेलने वाले लायन ने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में उम्दा प्रदर्शन किया है।
राष्ट्रीय चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा कि लायन ने केएफसी बीबीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है और हमें लगा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में उसे फिर मौका देने का यह सही समय है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 टीम में कई बदलाव किए हैं। स्टीव स्मिथ और वॉर्नर सिर्फ पहला मैच खेलेंगे। वे तीन फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले वनडे की तैयारी के लिए अगले दो मैचों से बाहर रहेंगे।
मार्श ने कहा कि शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है जो इस समय शानदार फॉर्म में है। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए क्रिस लिन, ट्रेविस हेड और एंड्रयू टाए को भी मौका दिया गया है। दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को मेलबर्न में और तीसरा 31 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।
टीमें :
वनडे: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एरन फिंच, डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, जॉन हेस्टिंग्स, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड, केन रिचर्डसन।
टी20 :
एरन फिंच (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून बायस, जेम्स फॉकनेर, जॉन हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, नेथन लायन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, शॉन टैट, एंड्रयू टाए, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटन।