2017 में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी सपा

0
745
लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी(सपा) अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। सीएम अखिलेश ने कहा कि तीन वर्ष के भीतर प्रदेश में जितना काम किया है, उतना काम कहीं नहीं हुआ है, इसीलिए अपने काम के दम पर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत उन्होंने कहा, उप्र में सपा अकेले ही चुनाव लड़ेगी। हमारा किसी दल से गठबंधन नहीं होगा। हमने पिछला चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ा था और उस समय भी जनता ने हमें समर्थन दिया था। पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।
अखिलेश ने कहा कि “सरकार ने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं और इसी के दम पर वह एक बार फिर सत्ता में लौटेगी। सपा विकास के एजेंडे पर ही चुनाव लड़ेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here