विधानसभा चुवान : कड़ी सुरक्षा के बीच असम, प. बंगाल में मतदान जारी, प्रथम चरण में 539 उम्मीदवार मैदान मे

0
587

 गुवाहाटी / कोलकाता। असम में विधानसभा चुनाव 2016 के पहले चरण के तहत 65 सीटों पर आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरु हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शुरु हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा।

मतदान के लिये कुल 12,190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर लोग मतदान शुरु होने से पहले ही कतारों में खड़े हो गए थे। पहले चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 65 विधानसभा सीटों पर 539 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव मैदान में 43 महिला उम्मीदवार भी खड़ी है।

यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीजेपी-असम गण परिषद-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच में कड़ा मुकाबला है। 45,95,712 महिला और 49,16,015 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिये अद्र्धसैनिक बलों की कुल 535 कंपनियों को तैनात किया गया है।

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार सर्बानंद सोनोवाल सहित कुल 539 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 93 लाख मतदाताओं के हाथ में है। सुरक्षा के लिए राज्य में 1.27 लाख, 775 कर्मचारी तैनात हैं।

पश्चिम बंगाल पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान होगा। इसमें पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरुलिया और बांकुड़ा जैसे जिले शामिल हैं। इस चरण में करीब 38 लाख मतदाता है और इनके लिए 5,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here