टी-20 वर्ल्ड कप : केंद्र सरकार करेगी भारत-पाकिस्तान मैच की सुरक्षा!

0
621
टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ दिन ही शेष हैं और भारत पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले मैच को लेकर अभी भी अनिश्चितता बरकार है। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि 19 मार्च को भारत पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगें। राजनाथ ने आश्वस्त किया कि अगर हिमाचल सरकार केंद्र से सुरक्षाबल मांगती है तो हम पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगें। 
हिमाचल के सीएम ने लिखा था खत 
पठानकोट आतंकी हमले के मद्देनजर पूर्व सैनिक पाकिस्तानी टीम का विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था। सीएम ने कहा था कि उनकी सरकार इस मैच की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर सकती। उधर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाडि़यों की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई को पत्र लिखा था।  
सुरक्षा की गारंटी नहीं मिली तो भारत नहीं आएगी टीम 
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भारत सरकार से अपने क्रिकेटरों को सुरक्षा मुहैया न कराने के स्थिति में वर्ल्ड टी20 से हटने तक की चेतावनी दी है। इस संबंध में पाकिस्तान गृहमंत्री निसार अली खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान से भी बात की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here