पहला टी20: श्रीलंका ने भारत को 101 पर किया ढेर

0
556

  पुणे: कसून रजिथा और दसून शनाका की उम्दा गेंदबाजी से पहले अंतरराष्ट्रीय ट्‍वेंटी-20 मैच में भारत की पारी सस्ते में सिमट गई। भारत की पारी 18.5 अोवरों में 101 रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन सर्वाधिक 31 रन बनाकर नाबाद रहे।रजिथा के पहले अोवर की दूसरी गेंद थोड़ी रुककर आई और रोहित द्वारा खेले गए शॉट पर चमीरा ने मिडऑफ पर डाइव लगाकर उनका कैच लपका। इसी अोवर की अंतिम गेंद उम्मीद से ज्यादा उछली और गेंद अजिंक्य रहाणे (4) के बल्ले का उपरी किनारा लेकर गई जिस पर कप्तान चांदीमल ने शॉर्ट एकस्ट्रा कवर्स पर डाइव लगाकर कैच लपका। सुरेश रैना भाग्यशाली रहे कि शून्य के निजी स्कोर पर रजिथा की गेंद पर गुणतिलका ने थर्डमैन पर उनका अासान कैच छोड़ा।

अभी भारत इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि शिखर धवन (9) ने रजिथा की गेंद पर लंबा शॉट लगाने में थर्डमैन पर गुणतिलका को आसान कैच थमा दिया। भारत ने 32 रनों पर तीसरा विकेट गंवाया।रैना जब 18 रनों पर थे तब शनाका की गेंद पर मिलिंदा श्रीवर्धना ने उनका आसान कैच छोड़ा। रैना इसका लाभ नहीं उठा पाए और शनाका ने उन्हें अगली गेंद पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने 20 रन बनाए। शनाका ने इसी अोवर में भारत को एक और झटका दिया जब उन्होंने कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (2) को विकेटकीपर डिकवेला के हाथों झिलवाया। युवराज (10) ने चमीरा को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा दिया। शनाका ने तीसरा विकेट हासिल किया जब उन्होंने हार्दिक पांड्‍या (2) को एलबीडब्ल्यू किया।

यह उम्मीद थी कि अश्विन और जडेजा स्कोर को सम्मानजनक बनाएंगे, लेकिन जडेजा (6) को सेनानायके ने पैवेलियन भेजा। चमीरा ने नेहरा (6) को श्रीवर्धना के हाथों झिलवाया और जसप्रीत बुमराह गैर जिम्मेदाराना ढंग से रन आउट हुए और भारत पूरे 20 अोवर भी नहीं खेल पाया। रजिथा ने 29 पर 3 और दूसरा मैच खेल रहे शनाका ने 16 रनों पर 3 विकेट झटके। चमीरा को 2 विकेट मिले। अश्विन 31 रन बनाकर नाबाद रहे, जो टी-20 मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर है।भारत ने इस मैच के लिए टीम में सिर्फ एक परिवर्तन कर विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। श्रीलंका की तरफ से निरोशान डिकवेला और कसून रजिथा ने पदार्पण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here