बैंगलुरु : भारत ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक सबके रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 146 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. मुशफिकुर रहीम ने दूसरी और तीसरे गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी थी. पांड्या ने चौथी गेंद पर मुशफिकुर और पांचवीं गेंद पर महमुदुल्लाह को आउट कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया. अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को दो रन की जरूरत थी. अंतिम गेंद पर धोनी ने रहमान को रन आउट कर भारत को जीत दिलवा दी.
भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन बनाए. भारत की ओर से सुरेश रैना ने सबसे अधिक 30 रन बनाए.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने 18, शिखर धवन ने 23, विराट कोहली ने 24, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 13, रवींद्र जडेजा ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 15 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और मुस्ताफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि सुवागत होम, महमुदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की.
भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. वैसे भी ग्रुप-2 से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और इस लिहाज से अब इस ग्रुप से एक ही सीट बची है.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. टीम इंडिया की कोशिश सिर्फ जीत नहीं बल्कि बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की होगी.
www.janindianews.com