अंडर-19 विश्व कप: भारत -वेस्टइंडीज में खिताबी मुकाबला

0
613

ढाका: शामर स्प्रिंगर (नाबाद 62) और कप्तान शिमरोन हैत्माएर(60) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को गुरुवार को रोमांचक सेमीफाइनल में आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराकर अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला 14 फरवरी को भारत से होगा।

बांग्लादेश की टीम को 50 ओवर में 226 रन पर निपटाने के बाद वेस्टइंडीज ने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। स्प्रिंगर को उनके 36 रन पर दो विकेट और नाबाद 62 रन की मैच विजयी पारी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। स्प्रिंगर ने 88 गेंदों पर नाबाद 62 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

स्प्रिंगर ने दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहने के बावजूद कैरेबियाई पारी को एक छोर से मजबूती के साथ संभाले रखा और अपनी टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचाकर दम लिया। स्प्रिंगर ने माइकल फ्रियू (12) के साथ सातवें विकेट के लिए 36 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वरना एक समय वेस्टइंडीज ने अपने छह विकेट 181 रन पर गंवा दिए थे।

वेस्टइंडीज को गिडरोन पोप (38) और तेविन इमलाक (14) ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इस शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने 12 रन के अंतराल में इमलाक और पोप के विकेट गंवा दिए। कप्तान हैत्माएर ने फिर कीसी कार्टी (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। कार्टी ने 43 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।

 हैत्माएर 59 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाने के बाद टीम के 147 के स्कोर पर आउट हुए। जेड गूली(नौ) का विकेट टीम के 177 के स्कोर पर गिरा। लेकिन स्प्रिंगर ने कैरेबियाई पारी को संभालते हुए अपनी टीम को विश्वकप के फाइनल में पहुंचा दिया। मेजबान बांग्लादेश की ओर से सालेह अहमद शावोन ने 37 रन पर तीन विकेट , मेहदी हसन मिराज ने 57 रन पर दो विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 57 रन पर दो विकेट लिए।

लेकिन मेजबान दर्शकों को जश्न मनाने का मौका नहीं मिल पाया। इससे पहले कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 74 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 60 रन बनाए और अपनी टीम को 226 का स्कोर दिया। जोएराज शेख ने 35, जाकिर हसन ने 24, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 36 और मुसाबेक हुसैन ने 14 रनों का योगदान दिया। कीमो पॉल ने मात्र तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। उन्होंने बांग्लादेश के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया। चेमार होल्डर ने 36 रन पर दो विकेट, स्प्रिंगर ने 36 रन पर दो विकेट, अलजारी जोसफ ने 33 रन पर एक विकेट और रेयान जॉन ने 29 रन पर एक विकेट लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here