लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के बम्पर तबादले के बाद अब जूनियर पीसीएस अफसरों के तबादले का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते आज यूपी सरकार द्वारा 174 जूनियर PCS अफसरों के तबादले किये गए हैं. प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को सुधारने तथा उसे और भी बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 174 एसडीएम के तबादले किये हैं.आज ट्रांसफर होने वाले पीसीएस अधिकारियों में ट्रेनी एसडीएम भी शामिल हैं.
रायबरेली के प्रशिक्षु एसडीएम राजीव कुमार राय को इलाहाबाद का एसडीएम बनाया गया है. लखनऊ के एसडीएम आयुष चौधरी, गोरखपुर के एसडीएम दयाशंकर और चंदौली के एसडीएम जवाहर लाल श्रीवास्तव को इलाहाबाद का एसडीएम बनाया गया है.
अम्बेडकरनगर के ट्रेनी एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव को गोरखपुर का एसडीएम बनाया गया है. कानपुर देहात के एसडीएम सियाराम को संतकबीरनगर का एसडीएम बनाया गया है. उन्नाव के एसडीएम नरेन्द्र सिंह चतुर्थ ललितपुर के एसडीएम होंगे. बरेली के ट्रेनी एसडीएम सत्यम मिश्रा को गाजीपुर का एसडीएम बनाया गया है. बागपत के एसडीएम मनोज कुमार सिंह कानपुर देहात के एसडीएम बनाए गए हैं.
हरदोई के ट्रेनी एसडीएम विवेक कुमार यादव बागपत के एसडीएम होंगे. प्रतीक्षारत एसडीएम छत्रपाल मिर्ज़ापुर भेजे गए हैं. बागपत की एसडीएम दीपाली कौशिक कानपुर देहात में एसडीएम होंगी. बरेली के एसडीएम पारसनाथ बदायूं के एसडीएम बनाये गए हैं. प्रतीक्षारत एसडीएम ममता मालवीय बरेली में एसडीएम होंगी. अब तक बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात विवेक श्रीवास्तव लखनऊ में एसडीएम होंगे.
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी नितिन मदान हापुड़ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी का कामकाज संभालेंगे. अमेठी के ट्रेनी एसडीएम वेड प्रकाश मिश्रा को बुलंदशहर का एसडीएम बनाया गया है. इलाहाबाद की एसडीएम सुशीला का ललितपुर किया गया ट्रांसफर निरस्त करते हुए आगरा भेजा गया है. इलाहाबाद के एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा को मुरादाबाद का एसडीएम बनाया गया है.
सीतापुर के एसडीएम सत्येन्द्र नाथ शुक्ला-2 को इलाहाबाद का एसडीएम बनाया गया है. कानपुर नगर के एसडीएम सुखवीर सिंह अब लखीमपुर खीरी के एसडीएम होंगे. इलाहाबाद के एसडीएम अवधेश बहादुर सिंह को फैजाबाद का एसडीएम बनाया गया है. सहारनपुर के एसडीएम मनोज कुमार सिंह (सेकेण्ड) को वाराणसी का एसडीएम बनाया गया है. इलाहाबाद के एसडीएम बिजेन्द्र द्विवेदी को फैजाबाद का एसडीएम बनाया गया है.
कानपुर नगर के एसडीएम अर्पित गुप्ता को इलाहाबाद का एसडीएम बनाया गया है. लीडा की विशेष कार्याधिकारी नीलम सचन का इटावा ट्रांसफर निरस्त करते हुए कानपुर नगर का एसडीएम बनाया गया है. इलाहाबाद के एसडीएम वैभव मिश्रा को सहारनपुर का एसडीएम बनाया गया है. रायबरेली की ट्रेनी एसडीएम शिवानी सिंह इलाहाबाद में एसडीएम होंगी. इलाहाबाद के एसडीएम धीरेन्द्र प्रताप को इसी पद पर ललितपुर भेजा गया है. इलाहाबाद के एसडीएम सुरेश कुमार मिश्र को हमीरपुर का एसडीएम बनाया गया है. इलाहाबाद में तैनात एसडीएम प्रदीप कुमार को उन्नाव का एसडीएम बनाया गया है.
प्रतापगढ़ के एसडीएम जगत प्रसाद मिश्रा को सुल्तानपुर का एसडीएम बनाया गया है. कानपुर देहात के एसडीएम सुरजीत सिंह शामली के एसडीएम बनाये गए हैं. वाराणसी के एसडीएम राम शिरोमणि कानपुर देहात में एसडीएम होंगे. प्रतापगढ़ के एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद तिवारी रायबरेली के एसडीएम बनाये गए हैं. प्रतापगढ़ के एसडीएम रतिभान वर्मा सीतापुर के एसडीएम होंगे. बिजनौर के एसडीएम विजय पाल को प्रतापगढ़ भेजा गया है. प्रतापगढ़ के एसडीएम शशि भूषण राय को पीलीभीत का एसडीएम बनाया गया है. उन्नाव के एसडीएम राजमुनी यादव को अम्बेडकरनगर का एसडीएम बनाया गया है.