पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे दिव्यांगों की बस का एक्सिडेंट, 15 घायल

0
684

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं और वह यहां तकरीबन दस हजार दिव्यांगो को उपकरण बाटेंगे। लेकिन जिन लोगों को यह उपकरण बाटें जाने थे उन्हें लेकर आ रही बस दुर्घटाग्रस्त हो गयी है।

दिव्यांगों को लेकर वाराणसी आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 15 लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को सेवापुर प्राथमिक स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजय कुमार जोकि काफी गभीर रुप से घायल थे उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों से अस्पताल में मिलने के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और कलराज मिश्रा पहुंचे। सुबह वाराणसी में जबरदस्त कोहरे के चलते बस सड़क पर एक खंबे से टकरा गयी। जिसके चलते बस में सवार लोग घायल हो गये हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी में दिव्यांगों को उपकरण बांटने का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here