नई दिल्ली : देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई से नजदीक बसे भिवंडी की एक इमारत में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग भी फंसे हैं।
हालांकि स्पष्ट नहीं है कुल कितने लोग हैं लेकिन अंदेशा है कि इनकी संख्या करीब 150 हो सकती है।
ये इमारत भिवंडी में कासिमपुरा नाम की जगह पर है और इसमें कपड़े की फैक्टरी भी है। इस इमारत में रिहायशी कमरे भी हैं। खबर के मुताबिक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं लेकिन फिलहाल तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।