कानपुर के पास फिर बड़ा रेल हादसा: पिछले हादसे से नहीं लिया सबक, 15 बोगी बेपटरी, 2 की मौत, 100 से अधिक घायल

0
678

कानपुर: कानपुर देहात जिले में रूरा रेलवे स्टेशन के नजदीक अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस की 15 बोगियां आज पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह ट्रेन सियालदह से अजमेर जा रही थी।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यह दुर्घटना कानुपर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूरा रेलवे स्टेशन के नजदीक सुबह करीब छह बजे हुई। उन्होंने बताया कि अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 12987 की 15 बोगियां उस समय पटरी से उतर गईं जब यह ट्रेन इलाके में एक सूखी नहर के उपर बने पुल पर से गुजर रही थी।

रेल के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, ‘ कानपुर से एक बचाव दल और एक चिकित्सा राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल हम राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। ’

ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ सुबह घना कोहरा था।’मालवीय ने बताया कि दुर्घटना के कारण कानपुर-हावड़ा मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।

गौर हो कि कानपुर के पास पिछले एक महीने में यह दूसरा हादसा है। पुखरायां में 20 नवंबर को हुए हादसे में 145 लोगों की मौत हो गई थी। घायल लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कानपुर के एसपी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

रेलवे के हेल्पलाइन नंबर-
– कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
– इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
– टूंडला- 05612-220338, 220339
– अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here