इलाहाबाद : टीईटी-15 की वेबसाइट का सर्वर खराब होने से आवेदक परेशान हैं। वेबसाइट की समस्या देखते हुए ही रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करने, अंतिम रूप से फार्म जमा करने और त्रुटि में संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है लेकिन अभ्यर्थी साइबर कैफे व घरों में कम्प्यूटर के सामने घंटों रातों परेशान रहे। लेकिन फार्म नही भर सके.
टीईटी-15 की वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in फार्म भरने के दौरान ही बंद हो जा रही है। मेरठ के सौरभ, आगरा के बृजकिशोर, इलाहाबाद के अमित श्रीवास्तव, महोबा से नितिन कुमार पाराशर, बस्ती से रविन्द्र यादव, आदि गुरुवार को दिनभर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोशिश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली।
वही शिक्षामित्र के लिए ये सुनहरे मौके का फायदा उठाने के लिए परेशान है, मथुरा के फरह टाउन से राम निवास शर्मा, प्रभा पचौरी जो की शिक्षामित्र है काफी परेशान होने के बाद भी फार्म नही भर सके.
पौने दो साल बाद प्रदेश में होने जा रही परीक्षा कोई छोड़ना नहीं चाहता। अभ्यर्थी वेबसाइट डाउन होने से खासे परेशान हैं। वहीं, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि वेबसाइट सही है। बुधवार से गुरुवार के बीच एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने वेबसाइट के जरिए फीस जमा की है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुक्रवार शाम छह बजे तक होगा। दो फरवरी को प्रस्तावित परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं।