लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को 14 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का नया कप्तान बनाया, लेकिन LUCKNOW को अभी नया कप्तान नहीं मिला है। इसके अलावा कथित viral video के आरोप में Noida SSP Vaibhav Krishna को हटा दिया गया है।
शासन ने गुरुवार को 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें शिवहरि मीणा को पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव से हटाते हुए पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। इसी तरह हिमांशु को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को सेना नायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा, संतोष कुमार मिश्रा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को पुलिस अधीक्षक रामपुर, डा. अजय पाल शर्मा को पुलिस अधीक्षक रामपुर से पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव, आकाश तोमर को बाराबंकी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, अरविन्द चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी बनाया गया है।
इसके अलावा ओमप्रकाश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा से पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, मुनीराज को सेना नायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, गौरव भंसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को पुलिस अधीक्षक हाथरस, सिद्धार्थशंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक हाथरस से पुलिस अधीक्षक बांदा, गणेश शंकर साहा को पुलिस अधीक्षक से हटाकर पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ, राजीव नारायण मिश्रा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ से सेना नायक 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादबाद और सुधीर कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा भेजा गया है।