
कंपनी का दावा है कि वह शाम 4 बजे से पहले भेजे गये एसएमएस पर उसी दिन ग्राहक को नया सिम उपलब्ध करायेगी और इस सिम को तुरंत एक्टिवेट करेगी। इसके अलावा कंपनी ने पहले तीन महीने तक हंगामा प्ले पर नि:शुल्क अनलिमिटेड फिल्में देखने का ऑफर दिया है तथा ‘4जी रेड’ प्लान के ग्राहकों को शत-प्रतिशत अतिरिक्त डाटा देने की बात कही है।
वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल सूद ने लांच की घोषणा करते हुये कहा कि 4जी में हमारी जीवनशैली और कार्यशैली बदलने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि कंपनी को 19 देशों में 4जी सेवा देने का अनुभव है जिससे उसे 4जी ग्राहकों की जरूरतों की बेहतर परख है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी के ग्राहकों को विश्व स्तरीय 4जी नेटवर्क का अनुभव मिलेगा।