पाक मूल के दंपति ने अमेरिका में की गोलीबारी, 14 की मौत

0
638
 सान फ्रांसिस्को। हमलावरों ने सान बर्नांदिनो के इनलैंड रीजनल सेंटर में पार्टी को निशाना बनाया और हमला करने के बाद दोनों एक काली एसयूवी से फरार हो गए। पुलिस ने काफी दूर तक उनका पीछा किया और फिर दोनों पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। दोनों हमलावर ‘लड़ाकू शैली की पोशाकÓ में थे। सान बर्नांदिनो पुलिस प्रमुख जैरोड बुर्गुआन ने मुठभेड़ में मारी गई महिला की पहचान 27 वर्षीय तशफीन मलिक और पुरूष की पहचान 28 वर्षीय सैयद रिजवान फारूक के रूप में की है। दोनों पाकिस्तान मूल के थे। फारूक के साले फरहान खान के अनुसार फारूक और मलिक शादीशुदा थे और उनकी छह माह की एक बेटी है। फारूक का जन्म अमेरिका में हुआ था और अमेरिकी नागरिक था। वह काउंटी स्वास्थ्य विभाग में एक पर्यावरण विशेषज्ञ था और कभी कभी इनलैंड रीजनल सेंटर में भी काम करता था। बुर्गुआन ने बताया कि फारूक पार्टी में था और किसी विवाद के चलते वह गुस्से में आ कर बीच से चला गया था।बुर्गुआन ने कहा कि वह और उसकी पत्नी विस्फोटक उपकरणों, राइफलों एवं बंदूकों के साथ लौटे। दोनों ”गहरे रंग की युद्धक शैली की पोशाकÓÓ में थे।  उन्होंने कहा, ”हमें फिलहाल :उनकी: मंशा के बारे में कुछ पता नहीं है। हमने आतंकवाद की संभावना से इनकार नहीं किया है। ÓÓ  पुलिस प्रमुख ने कहा, ”जिस तरह वे लैस थे, उसके आधार पर :हम कह सकते हैं कि: इसके पीछे कुछ सोची समझी रणनीति होगी।
। अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी मूल के :रिपीट पाकिस्तानी मूल के: एक युवा दम्पति ने आज विकलांगों के एक केंद्र में क्रिसमस पार्टी के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे कम से कम 14 लोग मारे गए और 17 अन्य लोग घायल हो गए। अमेरिका में वर्ष 2012 के बाद से यह सबसे घातक गोलीबारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here