125वीं जयंती पर देशभर में याद किए गए संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर

0
751

 नई दिल्ली। भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 125वीं जयंती देश भर में मनाई गई। मुख्य समारोह संसद मार्ग स्थित उनके मूर्तिस्थल पर आयोजित किया गया। यह मूर्ति संसद भवन परिसर में स्थापित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी जन्म स्थली मध्य प्रदेश के महू जाकर कालीपल्टन क्षेत्र स्थित अम्बेडकर स्मारक पर दलित नेता को पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ अम्बेडकर की स्मृति में उनकी जन्म स्थली पर वर्ष 2008 में बने भव्य स्मारक पर जाने वाले नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।  महू छावनी कस्बे में 14 अप्रैल 1891 को डॉ अम्बेडकर का जन्म हुआ था। प्रदेश सरकार ने उनकी याद में यहां कालीपल्टन क्षेत्र में स्थित उनके जन्म स्थान पर एक भव्य स्मारक बनवाया है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में सांसदों ने आज डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एम वेंकैया नायडू और थावरचंद गहलोत तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here