लखनऊ : बुधवार को राजधानी के सबसे बड़े कल्चरल इवेंट लखनऊ महोत्सव-2016 का आगाज हो रहा है। शाम 6 बजे सीएम इसका इनॉग्रेशन करेंगे। इसबार का महोत्सव ‘बनता लखनऊ, संवरता लखनऊ’ थीम पर बेस्ड है। ये महोत्सव 12 दिन तक चलेगा। 7 फरवरी को आखिरी इवेंट है। इसबार पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम परफॉर्मेंस देंगे। इनॉग्रेशन के बाद आज मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान की अपने बेटों अमान और अयान के साथ महफिल सजेगी।
ये होंगे प्रोग्राम
28 जनवरी: सुनील ग्रोवर, पलक मुचचल और अली असगर की कॉमेडी नाइट।
30 जनवरी: सूफी नाइट। इसमें जावेद अली और हर्षदीप कौर की परफॉर्मेंस होगी।
1 फरवरी: फरहान अख्तर रॉक नाइट में परफॉर्म करेंगे
2 फरवरी: मीत ब्रदर्स पंजाबी नाइट में परफॉर्मेंस देंगे।
3 फरवरी: बॉलीवुड नाइट में सोनू निगम मौजूद रहेंगे।
4 फरवरी: टैलेंट ऑफ यूपी में हर्षित सक्सेना और सचेत टंडन का प्रोग्राम।
5 फरवरी: अवधि नाइट का आयोजन।
6 फरवरी: क्लासिकल नाइट का आयोजन। पंडित जसराज और पंडित जय किशन मौजूद रहेंगे।
7 फरवरी: गुलाम अली की महफिल सजेगी।
स्पेशल इवेंट्स
– झूलेलाल पार्क में पतंग प्रतियोगिता (27 जनवरी से 5 फरवरी)।
– महोत्सव पंडाल मयंक रंजन में युवा महोत्सव (28 जनवरी से 6 फरवरी)
– राय उमा नाथ बलि ऑडिटोरियम में नाट्य समारोह (28 जनवरी से 6 फरवरी)
– नगर निगम शूटिंग रेंज नादरगंज कानपुर नगर मजिस्ट्रेट में राइफल शूटिंग (30 और 31 जनवरी)
– महोत्सव पंडालश्री राजेश कुमार सिंह, जिला कुश्ती एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर कुश्ती (30 और 31 जनवरी)
– चौक से गोमती नगर तक विंटेज कार रैली (1 फरवरी)
– गुरु जी का अखाड़ा, सदर बाजार में प्रदेश स्तर की कुश्ती (2 फरवरी)
महोत्सव में पहली बार मिलेगी ये सुविधा
परिवहन सेवा
पहली बार यूपी ट्रांसपोर्ट सर्विस की ओर से 100 बसों को अलग-अलग रूट पर लगाया गया है, ताकि महोत्सव स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा ऑटो, टैक्सी और कैब की सुविधा भी रखी गई है।
फ्री वाई-फाई
पहली बार लखनऊ में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा शुरू के कुछ मिनट फ्री होगी।
वेबसाइट से बुक करा सकेंगे टिकट
अब लखनऊ महोत्सव के टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। एडमिनिस्ट्रेशन ने ई टिकट का इंतजाम किया है। इसे आप घर बैठे इंटरनेट के जरिए बुक करा सकेंगे।
लखनऊ महोत्सव में लगा होगा ले-आउट
पहली बार अब लखनऊ महोत्सव में ले-आउट की सुविधा भी मिलेगी। जगह-जगह लखनऊ महोत्सव के ले-आउट लगे होंगे, ताकि आपको पता चल सके कि कौन सी जगह कहां पर है।