नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने नौ राज्यों की 12 विधानसभा सीटें के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश तथा कर्नाटक की तीन-तीन सीटें तथा बिहार, कर्नाटक, पंजाब , तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर चुनाव कराए जाएंगे।
इन सीटों के मतदान के लिए अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी है तथा नामांकन पत्रों की जांच 28 तारीख को की जाएगी। नामांकन 31 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 फरवरी को होगा तथा मतों की गिनती 16 फरवरी को होगी।
आयोग ने बताया कि मुजफ्फरनगर, देवबंद तथा बीकापुर (उत्तर प्रदेश) नारायण खेड (तेलंगाना) मैहर (मध्यप्रदेश) पालघर( महाराष्ट्र) खडूर साहब(पंजाब ) बीदर, हेब्बल तथा देवदुर्ग( कर्नाटक) अमरपुर( त्रिपुरा) तथा हरलाखी(बिहार) सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें पालघर तथा देवदुर्ग सुरक्षित सीट हैं। महाराष्ट्र में मतदाता सूची 16 जनवरी को प्रकाशित होगी, जबकि बिहार तथा तेलंगाना की एक- एक सीट के लिए मतदान मौजूदा मतदाता सूची से ही होगा।