यूपी : लेखपाल की नौकरी का झांसा देकर 10 दिन तक करता रहा रेप, पढ़े पूरी खबर!

0
639

मेरठ : मेरठ की एक एथलीट से हरिद्वार में 10 दिन तक बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उससे उत्तराखंड में लेखपाल की नौकरी का झांसा देकर 10 लाख रुपए भी वसूले। मंगलवार को विक्टिम ने मुख्य आरोपी सहित चार युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करया है।

एक आरोपी अरेस्ट

– पुलिस ने सोनू गुर्जर नाम के एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
– फरार चल रहे सभी आरोपी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट पॉलिटिक्स से जुड़े हुए हैं।
– पुलिस ने एथलीट का मेडिकल कराया है और 161 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला?

– मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर की सिविल लाइन का है।
– विक्टिम चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिस करती है। उसकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के पूर्व स्टूडेंट सोनू गुर्जर से हुई। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
– विक्टिम का आरोप है कि सोनू गुर्जर ने उसे लेखपाल की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए दो किस्त में पांच-पांच लाख रुपए भी वसूले।
– दिसंबर 2015 में वह उसे हरिद्वार के एक होटल में लेकर गया। वहां बंधकर बनाकर रखा और रेप किया।
– 20 जनवरी को सोनू एथलीट को अपने घर पर ले गया और वहां भी उसके साथ रेप किया।
– विक्टिम ने पुलिस के पास जाने की बात कही, तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया।

पैसे वापस मांगने पर हुई पिटाई

– जब विक्टिम ने उससे अपने 10 लाख रुपए वापस मांगे, तो दोनों में लड़ाई हो गई।
– सोनू ने अपने जीजा दीपक और यूनिवर्सिटी में दोस्त एलएलबी स्टूडेंट्स धर्मेंद्र गुर्जर और परवेज के साथ विक्टिम की बेल्ट से पिटाई कर दी।
– किसी तरह विक्टिम आरोपियों के चंगुल से छूटी। मंगलवार को उसने मेडिकल थाने में केस दर्ज कराया।

क्या कहती है पुलिस?
मेडिकल थाने के एसओ बचन सिंह सिरोही ने बताया, “एथलीट की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विक्टिम का मेडिकल कराया गया है। आरोपी सोनू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here