बुंदेलखंड के हर घर तक अगले दो साल में पहुंचेगा नल से जल : मुख्यमंत्री

0
1704

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि अगले दो साल में बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचा दिया जाएगा। योगी लोकभवन में भारत सरकार के नवगठित जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सीएम योगी ने कहा कि हर घर जल योजना का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को मिलने जा रहा है। हर घर नल योजना के लिए उप्र ने केंद्र सरकार से 35000 करोड़ रुपये की मांग की है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ बुंदेलखंड को मिलेगा। यहां पर दो साल के अंदर हर घर में जल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधरोपण का अभियान चल रहा है। सरकार ने तय किया है कि एक दिन में वृहद पौधरोपण खासकर नदियों के किनारे कार्यक्रम चलाया जाएगा। 15 अगस्त को एक दिन में प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शेखावत के साथ जल संरक्षण और जल जीवन मिशन पर चर्चा हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में पाइप पेयजल योजना प्रदेश सरकार लागू कर चुकी है। हर घर तक नल का लाभ सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलने जा रहा है। इसकी शुरुआत बुंदेलखंड से होने जा रही है। वहां हर गांव में पेयजल की आपूर्ति नल से करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जलशक्ति, जलसंचयन और नमामि गंगे जैसे बिंदुओं पर बहुत महत्वपूर्ण चर्चा मंत्री गजेंद्र शेखावत और भारत सरकार की टीम के साथ हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here