जबरन ले जाने की सूचना पर 113 बच्चों को ट्रेन से जीआरपी ने बरेली जंक्शन पर उतारा

0
2769

बरेली। दूसरे प्रदेशों से लड़कों को अपहरण करके ले जाने की सूचना पर करीब 113 बच्चों को मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस से जंक्शन पर उतारा गया। जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस बच्चों और उनको लेकर जा रहे मौलवियों से दो घंटे तक पूछताछ करती रही। पता चला कि बच्चों को रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर इत्यादि जिलों के मदरसों में दाखिला दिलाने के लिए ले जाया जा रहा था। इसके बाद सभी को दूसरी ट्रेनों में बैठाकर रवाना कर दिया गया।
शनिवार दोपहर किसी ने रेलवे पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर सूचना दी कि मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस के कोचों में 100 से अधिक 5 से 20 साल के बच्चों को बंधक बनाकर ले जाया जा रहा है। ट्रेन की लोकेशन बरेली के पास मिली तो जीआरपी, आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया। दोपहर 1.45 बजे जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर पहुंची, वैसे ही जीआरपी, आरपीएफ ने मालदा टाउन एक्सप्रेस को घेरकर चेकिंग करना शुरू कर दिया। 113 बच्चों को पुलिस ने ट्रेन के कई कोचों से उतार लिया। इनके साथ घर वाले भी नहीं थे। इनमें पांच-छह साल के बच्चों से लेकर 18-20 साल तक के युवक थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे झारखंड व बिहार से उप्र के मदरसों में पढऩे जा रहे हैं। बच्चे अलग-अलग ग्रुपों में थे। सभी के पास टिकट और आधार मिले। पुलिस ने सबके नाम-पते नोट कर लिए। इसके बाद इन्हें अलग-अलग ट्रेनों से रवाना कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here