‘हाउडी मोदी’ के लिए हाउस्टन तैयार, डोनाल्ड ट्रंप ‘हाउडी मोदी’ में नमो-नमो करते दिखेंगे

0
606

वांशिगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। इस बार उनके कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। (howdy-modi)

एक तरफ जहां टेक्सास में होने वाले इस कार्यक्रम से भारत-अमेरिका के रिश्तों में और मजबूती की उम्मीदें की जा रही हैं तो वहीं राजनीतिक लिहाज से भी इस कार्यक्रम को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

इंडिया टुडे के डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने 2016 में हुए अमेरिका के चुनावों का आकलन किया और पाया कि भारतीय-अमेरिकियों ने चुनावों में ट्रंप को नहीं वोट दिया था।

भारतीय अमेरिकियों की आबादी

अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे 2017 के अनुसार अमेरिका में लगभग 40 लाख भारतीय-अमेरिकी हैं जो उनकी जनसंख्या का 1।3 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं।

अगर सिर्फ आबादी के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बड़ी संख्या में कैलिफोर्निया में 7।3 लाख भारतीय अमेरिकी रहते हैं। कैलिफोर्निया के बाद आता है न्यूयॉर्क, जहां 3।7 लाख भारतीय हैं। उसके बाद आता है न्यू जर्सी (3।7 लाख), टेक्सास (3।5 लाख), इलेनॉइस (2।3 लाख) और फ्लोरिडा (1।5 लाख)।

अमेरिका के 50 राज्यों में से 16 राज्य ऐसे थे जहां भारतीय अमेरिकियों की आबादी 1 प्रतिशत से ज्यादा थी।

फीसदी के हिसाब से देखें तो न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा था। न्यू जर्सी में 4।1 प्रतिशत आबादी भारतीय-अमेरिकियों की थी। न्यू जर्सी के बाद आते हैं रोड आइलैंड न्यू यॉर्क, इलेनॉइस कैलिफोर्निया और डेलावेर शहर, जहां भारतीयों की आबादी का प्रतिशत सबसे ज्यादा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here