नयी दिल्ली। हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर पहुंच चुके हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी के साथ होंगे। ह्यूस्टन का माहौल पूरी तरह से ‘मोदीमय’ हो चुका है। लेकिन जब PM मोदी जॉर्ज बुश अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे तो जो हुआ वो जानकर आप उनके कायल हो जाएंगे।
ये है पूरा मामला
दरअसल, एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी महिला अधिकारी ने पीएम मोदी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान गुलदस्ते का एक छोटा सा टुकड़ा नीचे गिर गया। पीएम मोदी आगे बढ़ चुके थे लेकिन जैसे ही इसका आभास हुआ उन्होंने बिना प्रोटोकॉल या अपने पद की परवाह किए खुद झुके और जमीन पर गिरी उसकी पत्तियों को उठाकर पास खड़े अपने सहयोगी को सौंप दिया।