नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के ट्विटर हेंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक रात को गजनवी मिसाइल का परीक्षण किया गया है। इसकी मारक क्षमता 290 से 320 किलोमीटर तक है और यह 700 किलोग्राम आयुध ले जा सकता है। इसे गजनवी या हत्फ-3 मिसाइल के नाम से जाना जाता है। इस परीक्षण के लिए पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस बंद कर दिया था।