पाकिस्तान : मस्जिद में हुये धमाके से पुलिस अधिकारी समेत 15 की मौत

0
825

इस्लामाबाद। क्वेटा के घौसाबाद इलाके में शुक्रवार को हुए बम धमाके में पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका मगरीब की नमाज के वक्त हुआ। मृतकों में डीएसपी अमानुल्ला भी शामिल हैं। बलूचिस्तान के आईजी अमजद भट्‌ट ने बताया कि घायलों की मदद की जा रही है। पुलिस ने राहतकार्य शुरू कर दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जे।कमाल खान ने धमाके की निंदा की। उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

बलूचिस्तान के गृह मंत्री जिया लैंगोवो ने घटना पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा- घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल डॉन के मुताबिक गृह मंत्री ने कहा,‘‘आतंकी पाकिस्तान के विकास से डर गए हैं। अंदर और बाहर के दुश्मन देश में भय और अशांति का माहौल बनाने की विफल कोशिश कर रहे हैं। हारे हुए आतंकियों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।’’

बीते सप्ताह मोटर साइकिल में हुआ था धमाका

क्वेटा पाकिस्तान का हिंसा प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। पिछले मंगलवार को भी यहां फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) सुरक्षाबल की गाड़ी के निकट खड़ी मोटरसाइकिल में धमाका हुआ था। इसमें दो लोगों की मौत हुई थी और 14 घायल हो गए थे। तहरीक-ए-इंसाफ नामक आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। क्वेटा में पिछले साल मई,अगस्त और नवंबर में भी बम धमाके हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here