PAK एयरलाइंस की हालत हुई खस्ता, बिना यात्रियों के उड़े 82 विमान

0
612

इस्लामाबाद। विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस करवाने वाले पाकिस्तान के विमान को यात्री तक नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते पाकिस्तान के 82 विमानों को बिना किसी यात्री के ही उड़ान भरना पड़ा और इस कारण उसे 18 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं देने वाले पाकिस्तान की एयरलाइंस की बदहाली का बड़ा खुलासा हुआ है। आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रहे पाकिस्तान के विमानों में अब कोई सफर तक नहीं करना चाहता। आलम यह है कि पाकिस्तान की एयरलाइंस को यात्री तक नहीं मिल रहे जिसके चलते उसके विमानों को बिना यात्री के ही उड़ान भरना पड़ रहा है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के 82 विमानों को बगैर यात्री के ही उड़ान भरना पड़ा। इसके चलते पाकिस्तानी एयरलाइंस को 18 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इसका खुलासा एक ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने 2016-17 में इस्लामाबाद हवाई अड्डे से 46 ऐसी उड़ानें भरी, जिनमें एक भी यात्री नहीं था। इसके अलावा हज यात्रा के लिए 36 विमानों ने भी उड़ान भरी, लेकिन इन विमानों में भी एक भी यात्री नहीं था।
पाकिस्तानी विमानों के बिना यात्रियों के उड़ान भरने की खबर उस समय सामने आई है, जब पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उसके खाने तक के लाले पड़ गए हैं। पाकिस्तान कंगाली से जूझ रहा है, लेकिन उसके प्रधानमंत्री इमरान खान अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने को लेकर भारत को लगातार जंग की धमकी दे रहे हैं।

विदेशी निवेश के लिए बेली डांस

आर्थिक मोर्चे पर फाकाकशी की नौबत झेल रहा पाकिस्तान विदेशी निवेश लाने के लिए बेगैरत हरकतें तक कर रहा है। इसकी बानगी हाल ही में पूर्व सोवियत संघ का हिस्सा रहे अजरबैजान में देखने को मिली थी। अजरबैजान में विदेशी निवेशकों के सम्मेलन में निवेशकों को लुभाने के लिए पाकिस्तान ने बेली डांसर्स का प्रोग्राम रखा था।

पाकिस्तान की सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) पेशावर ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में निवेश कॉन्फ्रेंस आयोजित किया था। इस सम्मेलन का मकसद पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनखवा में विदेशी निवेश लाना था। कार्यक्रम में पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनखवा में मौजूद निवेश की संभावनाओं की जानकारी तो दी ही, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हैरानी तब हुई जब उनके मनोरंजन के लिए बेली डांसर्स स्टेज पर आईं।

नुकसान के बाद भी जांच नहीं

इस तरह कुल मिलाकर पाकिस्तान के 82 विमानों ने बिना किसी यात्री के उड़ान भरी। इसके चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को 18 करोड़ रुपये का भारी भरकम नुकसान भी हुआ। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को इतना ज्यादा नुकसान होने के बावजूद मामले की जांच तक नहीं की गई, जबकि पाकिस्तान प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here