काबुल में विस्फोट ,100वां स्वतंत्रता दिवस समारोह किया स्थगित

0
571

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान सरकार ने देश की 100वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह को स्थगित कर दिया है, जो ऐतिहासिक दर-उल-अमन पैलेस में सोमवार के लिए निर्धारित था। खामा प्रेस के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने कहा कि सचिवालय ने राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के निर्देश पर अफगानिस्तान के 100वें स्वतंत्रता समारोह के आयोजन को टाल दिया है। राष्ट्रपति ने काबुल में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सम्मान व संवेदना व्यक्त करने के लिए यह फैसला लिया है।

63 लोगों की मौत
सेदिक ने आगे कहा कि राष्ट्रपति अफगानिस्तान के 100वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भाषण देंगे और स्वतंत्रता मीनार पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। गौरतलब है कि शनिवार रात काबुल में एक शादी समारोह के दौरान विस्फोटकों से लैस एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 63 लोग मारे गए और 182 घायल हो गए।

अशरफ गनी ने दिया ये बयान
इस बीच रविवार को विस्फोट में मारे गए लोगों को दफनाया गया, अधिकांश को सामूहिक रूप से दफनाया गया। टोलो न्यूज के मुताबिक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में कहा, “मैं वेडिंग हॉल में अमानवीय हमले की कड़ी निंदा करता हूं। फिलहाल मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता इस बर्बर हमले के पीड़ितों के परिवारों की मदद करना है। तलिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है।

भारत ने हमले की निंदा की
काबुल में बम हमले की भारत ने कड़ी निंदा की, और इस आंतकी हमले के साजिशकर्ताओं और उन्हें शरण देने वालों को तत्काल कानून के कटघरे में खड़ा करने की मांग की। विदेश मंत्रालय ने जारी एक बयान में इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बयान में कहा गया है, “भारत इस जघन्य आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं और उन्हें शरण देने वालों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में खड़ा करने का आह्वान करता है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की काबुल हमले की निंदा
वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने शनिवारदेर रात काबुल में शादी समारोह में हुए हमले की निंदा की है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘ संयुक्त राष्ट्र महासचिव 17 अगस्त को शादी समारोह में हुए भयावह हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें 63 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों, अफागनिस्तान की सरकार और नागरिकों के प्रति संवेदना जताई है।‘ उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि धमाका काबुल के पुलिस जिले 6 में शनिवार को खचाखच भरे शहर ए दुबई वेडिंग हॉल में हुआ। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विदित हो कि काबुल में पिछले कुछ सालों में कई बम धमाके हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here