देर अल-बला (गाजा पट्टी) । मध्य गाजा मस्जिद पर एक इजराइली हवाई हमले में रविवार तड़के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि देर अल-बला शहर में स्थित अस्पताल के नजदीक मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया।
एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे। दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। इजराइली सेना ने अभी गाजा मस्जिद पर हमले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
पढ़ें : माउंट एवरेस्ट को लेकर शोधकर्ताओं ने किया बड़ा खुलासा
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन ताजा हमलों से गाजा में फलस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गयी है। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।