Home विदेश डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक-वीचैट पर बैन लगाकर चीन को दिया जोर का...

डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक-वीचैट पर बैन लगाकर चीन को दिया जोर का झटका

0
716

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कार्यकारी आदेश के ज़रिए चीन के लोकप्रिय App Tictok की कंपनी बाइटडाँस को 45 दिन की मोहलत दी है कि वह अपने इस वीडियो शेरिंग ऐप को बेच दे। चीनी कंपनी इस अवधि में Tictok को बेचने में विफल रहती है तो कार्यकारी आदेश के अनुसार प्रतिबंध लग जाएगा। इस मोहलत के अनुसार बाइट डाँस को 20 सितंबर तक Tictok बेचना अनिवार्य होगा।
इससे पूर्व ट्रम्प ने White House में एक ब्रीफ़िंग के दौरान बाइटडाँस को 15 सितंबर तक का समय दिया था। उन्होंने इस App को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया है। एक अन्य कार्यकारी आदेश में China App ‘वीचैट’ पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चीन के 106 ऐप पर पहले ही प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि भारत Tictok सहित चीन के 106 pp पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुका है। ट्रम्प के इस कार्यकारी आदेश की प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में सराहना हो रही है।
ट्रम्प ने अपने कार्यकारी आदेश में कही ये बात
ट्रम्प ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा है कि चीन की दूरसंचार कंपनियाँ मोबाइल App के ज़रिए देश की सुरक्षा, Economy और विदेश नीत के लिए ख़तरा बनी हुई है। इस सिलसिले में Tictok पर प्रतिबंध लगाया जाना ज़रूरी था। चीन की बाइटडाँस कंपनी की ओर से Vedio-Sharing App अमेरिका में काम से काम एक चौथाई जनता, ख़ासकर युवाओं में भारी लोकप्रिय था। कहा जा रहा है कि इस App के ज़रिए चीनी कंपनी बाइटडाँस से टिकटाक यूज़र्स के डाटा सहेजने और उसे चीनी सरकार को दे रही थी। इसके ज़रिए China App से Users के थोर ठिकाने, उससे संबंधित जानकारियाँ को लेकर ख़तरा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here