नयी दिल्ली। इजरायल की राजधानी यरूशलेम में एक अमेरिकी महिला टूरिस्ट से एक प्लेट कबाब के 2 लाख रुपये से ज्यादा ले लिए गए। यह घटना लौरा जिफ नाम की महिला के साथ उस वक्त रेस्त्रां में घटी जब उसने एक प्लेट शवरमा का आर्डर किया और फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया।
महिला ने फेसबुक के सीक्रेट येरूशलेम ग्रुप में लिखा, ‘मुझे मदद चाहिए, क्या कोई ओल्ड सिटी शवरमा नाम के रेस्त्रां का पता दे सकता है। मुझे एक प्लेट शवरमा के लिए 2 लाख 7 हजार रुपये चार्ज किया गया है। हालांकि रेस्त्रां के मैनेजर ने गलती स्वीकार करते हुए महिला को रिफंड का वादा किया। लेकिन महिला को अभी तक रिफंड नहीं मिल सका।
महिला की पोस्ट की मुताबिक उसके साथ ये घटना अगस्त में घटी थी। जिसके बाद रेस्त्रां ने महिला को रिफंड का वादा किया। लेकिन अभी भी उन्हें रिफंड नहीं मिल सका। अब इस महिला की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हर कोई इस रेस्त्रां की निंदा कर रहा है और उसके पैसे लौटाने को कह रहा है।
रेस्त्राओं में क्रेडिट कार्ड पर ओवर चार्ज करने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। मई में एक अमेरिकी टूरिस्ट से ग्रीक आइलैंड मिकोनोस पर 65 हजार रुपये वसूल लिए गए थे।