फिल्म WAR का गाना ‘जय जय शिव-शंकर, आज मूड हैं भयंकर’ हुआ रिलीज

0
906

मुंबई। ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘वॉर’ का नया गाना ‘जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर’ गाना रिलीज हो गया है। फिल्म के बीट दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। इस गाने में ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ जबरजस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने में ढोल -नगाड़ो के साथ ही अबीर-गुलाल का इस्तेमाल बखूबी किया गया है। film ‘WAR’ का यह गाना विशाल ददलानी और बेनी दयाल ने गाया है। इस गाने का वीडियो यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।-war
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘वॉर’का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं। यह गाना राजेश खन्ना की फिल्म ‘आप की कसम’ के जय-जय शिवशंकर से बिलकुल अलग है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जबकि आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर भी हैं। यह फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। दर्शकों को फिल्म का इन्तजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here