KALKI : प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड !

0
99

मुंबई (मनोरंजन डेस्क) 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) ने सिनेमाघरों में धाक जमाए हुए है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), दिशा पाटनी (Disha Patani), और कमल हासन (Kamal Haasan) जैसे सितारों से सजी यह मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो गुरुवार यानी 27 जून 2024 को खत्म हो गया। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इस साइंस-फिक्शन को देखने सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ भी उमड़ रही है। प्रभास की कल्कि 2898 एडी को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और रिलीज के बाद भी दर्शकों के बीच इसे लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है। ऐसे में हर किसी की निगाहें अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। कल्कि 2898 एडी ने लंबे समय से चल रहे बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म करते हुए पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

 

बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर छाई कल्कि 2898 एडी

मूवी (Movie) के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। जिसमें लगभग 180 करोड़ कलेक्शन का आंकड़ा पार किया। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क.कॉम ने कल्कि 2898 एडी के पहले दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार प्रभास, दीपिका और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है।

पहले दिन का जबरदस्त कलेक्शन

वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) की बात की जाए तो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन लगभग 95 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अभी कलेक्शन के बढ़ने का अनुमान है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 115 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। कुल मिलाकर फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 180 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

कलेक्शन में इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

कलेक्शन के साथ प्रभास (Prabhas) की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने यश की ‘केजीएफ 2’ (159 करोड़ रुपये), खुद प्रभास की ‘सालार’ (158 करोड़ रुपये), थलापति विजय की ‘लियो’ (142.75 करोड़ रुपये), साहो (130 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान की ‘जवान’ (129 करोड़ रुपये) के वैश्विक शुरुआती रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर अभी भी 223 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भारत की सबसे बड़ी ओपनर बनी हुई है, इसके बाद ‘बाहुबली 2’ है जिसने अपने शुरुआती दिन में 217 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था।

दर्शकों को भा रही कल्कि 2898 एडी

कल्कि 2898 एडी की की बात करें तो फिल्म 27 जून को दुनिया भर में रिलीज हुई। फिल्म में प्रभास(Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म को दर्शकों ओर क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, ऐसे में वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here