एसडीओपी ऑफिस के सामने गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
दतिया। रविवार को एक युवक की मौत से
गुस्साए लोगों ने एसडीओपी कार्यालय के सामने से गुजरे हाईवे पर पुलिस की
लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर शाम जब पुलिस ने मामला
दर्ज कर लिया तब कहीं जाकर जाम खुला। उल्लेखनीय है कि शनिवार को करैरा
निवासी नीरज साहू नामक एक युवक ने महुअर नदी के पुल से कूदकर अपनी जान देने
का प्रयास किया।
गुस्साए लोगों ने एसडीओपी कार्यालय के सामने से गुजरे हाईवे पर पुलिस की
लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर शाम जब पुलिस ने मामला
दर्ज कर लिया तब कहीं जाकर जाम खुला। उल्लेखनीय है कि शनिवार को करैरा
निवासी नीरज साहू नामक एक युवक ने महुअर नदी के पुल से कूदकर अपनी जान देने
का प्रयास किया।
युवक को घायल अवस्था में आनन फानन में
शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरा उसकी मौत हो
गई। रविवार दोपहर जब उसका शव करैरा आया तो परिजन ने सड़क पर शव को रखकर जाम
लगा दिया।
शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरा उसकी मौत हो
गई। रविवार दोपहर जब उसका शव करैरा आया तो परिजन ने सड़क पर शव को रखकर जाम
लगा दिया।
मृतक युवक के परिजन का कहना था कि बीते
रोज मोहल्ले के कुछ लोगों ने नीरज के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत नीरज व
एवं उसके परिजन ने पुलिस से की गई थी। पुलिस द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं
की गई तो दुखी नीरज ने महुअर नदी पुल से छलांग लगा दी थी और इलाज के दौरान
उसकी मौत हो गई।
रोज मोहल्ले के कुछ लोगों ने नीरज के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत नीरज व
एवं उसके परिजन ने पुलिस से की गई थी। पुलिस द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं
की गई तो दुखी नीरज ने महुअर नदी पुल से छलांग लगा दी थी और इलाज के दौरान
उसकी मौत हो गई।