टीकमगढ़

मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

टीकमगढ़। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस
पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर तहसील इकाई कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक
बृजेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। समस्याओं को लेकर
प्रदेश के राज्यपाल के नाम तहसीलदार जीएस पटेल को ज्ञापन भी सौंपा।
धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री राठौर ने कहा कि
मुआवजा न मिलने से किसानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, लिहाजा
ऐसी स्थिति में किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहा है।
गांवों के ट्रांसफारमर जले हुए पड़े हैं,
लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना सेवा शुल्क लिए बिना
ट्रांसफारमर तक नहीं लगा रहे हैं, गांवों के ट्रांसफारमर जले हुए पड़े हैं,
सड़कों की यदि बात करे तो निवाड़ी-पृथ्वीपुर मार्ग पूरी तरह से जर्जर हालत
में पहुंच गया है, लेकिन इसको दुरुस्त कराने के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे
हैं।
पूर्व विधायक श्री राठौर ने कहा कि यदि
तीन माह के अंदर सड़क का कार्य शुरू नहीं हो सका, तो किसानों के साथ
कांग्रेस वृहद स्तर पर आंदोलन कर तहसील कार्यालय का घेराव करेगी। इस अवसर
पर प्रकाश सिंह दांगी, लालबहादुर कोरी, संजय कसगर, चंद्रपाल सिंह परमार,
मातादीप पस्तोर, चंद्रप्रकाश अहिरवार, अरविंद बुन्देला, राजेश अहिरवार,
हरगोविंद कोरी, शंकर सिंह परिहार, रामदास कुशवाहा सहित काफी संख्या में
कांग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।