पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर नए सीआईसी नियुक्त

0
648

 नई दिल्ली ।  पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर मुख्य सूचना आयुक्त :सीआईसी: नियुक्त किए गए हैं। यह कदम सेवारत सूचना आयुक्तों के बीच से ही प्रमुख नियुक्त करने की परिपाटी से हटकर है।
 विजय शर्मा के एक दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर लेने के बाद यह पद रिक्त हुआ था। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा, ”आर के माथुर मुख्य सूचना आयुक्त चुने गए हैं।   उनका कार्यकाल करीब तीन साल तक होगा जब वह 65 साल की उम्र तक पहुंच जाएंगे। त्रिपुरा संवर्ग के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी 62 वर्षीय माथुर 28 मई, 2013 को दो साल की निश्चित अवधि के लिए रक्षा सचिव बनाए गए थे।  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान :आईआईटी: से स्नातक और आईआईटी दिल्ली से स्नातोकोत्तर की डिग्री हासिल करने वाले माथुर अपने संवर्ग राज्य और केंद्र में कई हम पदों पर रह चुके हैं। वह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम तथा रक्षा उत्पादन एवं आपूर्ति दोनों ही मंत्रालय में सचिव रहे थे। प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार को माथुर के नाम को अंतिम रूप दिया था। इस समिति में वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here