मनरेगा मजदूरों को इसी सप्ताह मिलेगी मजदूरी

0
581

झांसी : कई माह से मजदूरी न मिलने से परेशान मनरेगा के मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। इसी सप्ताह उनकी बकाया मजदूरी मिल जाएगी। मजदूरी के भुगतान के लिए केंद्र सरकार ने तीन सौ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जिले के मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को पिछले कई माह से मजदूरी नहीं मिली है। मजदूरों को सरकार से दो करोड़ पैतालीस लाख रुपये चाहिए। मजदूरी न मिलने से वह परेशान हैं।
केंद्र सरकार ने उनकी समस्या का समाधान करते हुए प्रदेश शासन को मनरेगा मद में तीन सौ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। धन आते ही शासन ने सभी जिलों के मनरेगा प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह मजदूरों के बकाये की राशि का भुगतान सबसे पहले करें। वहीं, सामान की राशि का भुगतान मजदूरी का भुगतान होने के बाद किया जाएगा।
जिले में सर्वाधिक बकाया मजदूरी बामौर ब्लाक में हैं, यहां बकायेदारी 49 लाख रुपये है। बंगरा में 48 लाख, मऊरानीपुर में 39 लाख, गुरसरांय में 35 लाख, चिरगांव में 28 लाख, मोंठ में 27 लाख, बबीना में 11 लाख व बड़ागांव में आठ लाख रुपये की बकायेदारी है। मनरेगा उपायुक्त विकास मिश्रा ने बताया दो-तीन दिन में सभी के बकाये के भुगतान के लिए बिल पास कर दिए जाएंगे। उसके तीन-चार दिन बाद जॉब कार्ड धारकों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा।
साभार – अमरउजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here