जैसलमेर में 102 मदरसों के पंजीकरण रद्द

0
786

 जैसलमेर । राजस्थान मदरसा बोर्ड ने जिले में चल रहे मदरसों में से 102 मदरसों के पंजीकरण रद्द कर दिए है। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव कुन्दनलाल माथुर ने बताया कि 102 मदरसों में बच्चों की संख्या नहीं के बराबर होने के कारण उन्हें बन्द कर दिया गया है। अब इस बारे में एक समीक्षा कमेटी का गठन किया गया है जो मदरसों की जांच कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट पेश करेगी जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
  बोर्ड सूत्रों के अनुसार, सीमावर्ती जिले में 173 मदरसे संचालित हैं। सभी मदरसों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है और चालू हालत में पाए गए, जिले के 173 मदरसो में से 73 मदरसों पर ही अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की निगरानी है। इन मदरसों में 143 पैराटीचर कार्यरत हैं। जैसलमेर से पूर्व विधायक एस मोहम्मद ने राज्य सरकार से रद्द पंजीकरण को पुन: बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि एक साथ 102 मदरसों को बंद कर अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों बच्चों को तालीम से महरूम किया गया है। उन्होने चेतावनी दी कि इन मदरसों को पुन: प्रारम्भ नहीं करने पर आन्दोलन छेड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here