लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित होने वाले पुलिस विभाग के राज्य स्तरीय डायल 100 परियोजना भवन का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इस परियोजना का उद्देश्य विकलांगजन समेत प्रदेश में कहीं भी किसी भी समय सभी व्यक्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिये तत्काल आपातकालीन सेवाएं प्रदान किया जाना है। इस सेवा के अन्तर्गत 4,800 वाहन जी0पी0आर0एस0 के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहेंगे और डायल 100 पर कॉल आने पर सबसे नजदीकी वाहन कॉल करने वाले के पास 10-15 मिनट के अन्दर पहुंच जाएगा। यह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक नेटवर्क होगा। परियोजना के लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण से शहीद पथ के निकट गोमतीनगर विस्तार (प्लाट संख्या 7/13) में शासन द्वारा 8 एकड़ भूमि खरीदी गयी है। इस भूखण्ड पर प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय मास्टर कोआर्डिनेशन सेंटर के नाम से एक वृहद अत्याधुनिक केन्द्र की स्थापना की जायेगी। पूरे प्रदेश में किसी भी क्षेत्र से 100 नम्बर डायल करने पर टेलीफोन कॉल सीधे इस केन्द्र को प्राप्त होगी और उसके माध्यम से प्रदेश की ग्रामीण व नगरीय जनता को त्वरित पुलिस सहायता सहित जानमाल की सुरक्षा हेतु आपातकालीन सेवााएं अल्प समय में उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा।