बांदा । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य के नए लोकायुक्त की नियुक्ति में देरी के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि यह उच्चतम न्यायालय की अवहेलना है।
नाईक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कहा था लेकिन राज्य सरकार हीलाहवाली करती रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को शीर्ष अदालत के फैसले का पालन करना चाहिए था। लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं करना अदालत की अवहेलना है।