लखनऊ । आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा धमकी दिए जाने के बाद उत्पन्न हुए तमाम घटनाक्रम पर अब एक लघु फिल्म बनने वाली हैण् यह फिल्म डार्क लाइट फिल्म्स द्वारा बनायी जा रही है जिसके निर्देशक लखनऊ के संदीप दुबे हैं। डार्क लाइट फिल्म्स के अनुसार यह लगभग तीस मिनट की फिल्म होगी जिसमे अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ लोकायुक्त के सामने दी गयी शिकायत के बाद की घटनाओं और इसकी पृष्ठभूमि में मुलायम सिंह द्वारा दी गयी धमकी और उसके बाद से अमिताभ और नूतन के साथ घट रही घटनाओं को सिनेमाई अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाएग। फिल्म में मुख्य रूप से व्यवस्था के उस घिनौने चेहरे को दिखाए जाने की कोशिश है जो सच्चाई की आवाज़ को दबाने का काम करता है। फिल्म में इस तरह की लड़ाईयों में हर कदम में आने वाली बाधाओं और इन लड़ाईयों को जारी रखने की आतंरिक प्रेरणा को सामने रखा जायेगा। साथ ही फिल्म का उद्देश्य लोगों को तमाम कठिनाईयों के बाद भी हौसला नहीं हारने और सच्चाई के लिए लडऩे के लिए प्रेरित करना होगा।