नई दिल्ली। आप सरकार ने आज कहा कि दिल्ली क्रिकेट निकाय :डीडीसीए: के मामलों में जांच को ”दबाने के प्रयासों को सहन नहीं किया जाएगा और केंद्र सरकार को जांच में कोई बाधा नहीं डालनी चाहिए। वहीं वित्तमंत्री अरूण जेटली आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपक वाजपेई के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले दर्ज कराएंगे : अरूण जेटली।दूसरी ओर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि डीडीसीए प्रकरण में वित्त मंत्री अरूण जेटली को कथित तौर पर घेरे जाने के प्रयास से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जोडऩा ‘अनुचित है तथा उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी सरकार पर ‘गलत उद्देश्यों से काम करने का आरोप लगाया। इस बीच डीडीसीए में वित्तीय हेराफरी के कीर्ति आजाद के दावों पर प्रतिक्रिया करते हुए इसके उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने आज कहा कि भाजपा सांसद ने अपने आरोपों के संदर्भ में जो सामग्री उपलब्ध कराई वह पूर्व की जांच से ली गई थी जिसके आधार पर एसपी बंसल को अध्यक्ष पद से हटाया गया। आजाद की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद चौहान ने पीटीआई से कहा, ”यह हमारी तीन सदस्ईय समिति के जांच के आधार पर तथाकथित खुलासा है। इस जांच के आधार पर ही एसपी बंसल को हटाया गया था।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सीबीआई द्वारा ”धमकी दी जा रही है और ”दबाव डाला जा रहा है कि अगर वह आप सरकार को खास फाइलें सौंपने वाले डीडीसीए के अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं करते हैं तो उनके करियर और जीवन को नुकसान होगा।