DDCA मामला: जेटली ने AAP नेताओं के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

0
1011
 नई दिल्ली : डीडीसीए मामले में कथि‍त घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के आरापों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खि‍लाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करा दिया है. जेटली ने केजरीवाल और AAP के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. दोपहर में वह पटियाला हाउस कोर्ट में इनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज कराएंगे.
वित्त मंत्री ने बताया कि सीएम केजरीवाल के अलावा उन्होंने AAP नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपक वाजपेयी के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और  अन्य लोगों ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब की है.
बताया जाता है अरुण जेटली ने इस ओर अपनी लीगल टीम को जरूरी निर्देश दे दिए हैं. बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने भी उनके खि‍लाफ मोर्चा खोल दिया है. आजाद ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दो वीडियो जारी किए और डीडीसीए में अन‍ियमितता के आरोप लगाए.

हमारे सवालों का जवाब दें जेटली: आशुतोष
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष का कहना है कि वह या उनकी पार्टी केस से नहीं डरती. उन्होंने अरुण जेटली को बीजेपी का कलमाड़ी बताते हुए कहा, . आप हमें कोर्ट ले जाएंगे तो हम आपको जनता की अदालत ले जाएंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here