बाबरी मस्जिद के लिए तराशी जायेंगी शिलाएं : फरीद

0
645

फैजाबाद। सलमानी समाज के अगुवा फरीद सलमानी ने दावा किया है कि राम मन्दिर की तर्ज पर बाबरी मस्जिद के लिए भी शिलाओं के तराशने का सिलसिला शीघ्र शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के तुरन्त बाद बाबरी मस्जिद की तामीर करायी जा सके इसके लिए पूर्व से तराशी हुई शिलाओं का होना जरूरी है।
एक विशेष भेंट में सलमानी समाज के नेता ने बताया कि बाबरी मस्जिद की शिलाओं के फैजाबाद पहुंचने पर उसे रखने की व्यवस्था कर दी गयी है। यदि हिन्दू समाज राम मन्दिर के निर्माण के लिए शिलाओं को तराश सकता है तो मुस्लिम समाज भी बाबरी मस्जिद के लिए शिलाओं को तराशने का कार्य क्यों नहीं कर सकता? उन्होंने बताया कि मस्जिद के लिए शिला देने वालों की व्यवस्था हो चुकी है अगले माह शिलाओं की पहली खेप फैजाबाद पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है और अभी यह निर्णय नहीं हुआ है कि विवादित स्थल श्रीराम मन्दिर बनेगा या बाबरी मस्जिद मुस्लिम समाज को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का बेसब्री से इंतजार है सुप्रीम कोर्ट अपने निर्णय में बाबरी मस्जिद के लिए जहां भूमि उपलब्ध करायेगी वहीं बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया जायेगा। मुस्लिम समाज को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है निश्चित ही वह न्याय करेगी और मस्जिद को ढहाने वाले लोगों को मुहकी खानी पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद ने राजस्थान से जिस तरह राम मन्दिर के लिए शिला मंगाना शुरू किया है उससे साफ जाहिर होता है कि वह हिन्दू और मुसलमानों में बदअमनी फैलाना चाहती है। अयोध्या फैजाबाद के मुसलमान अमन पसंद है और वह ये नही चाहते कि न्यायालय के निर्णय से अलग कोई ऐसा कृत्य किया जाय जिससे देश की एकता अखण्डता प्रभावित हो।  दूसरी ओर भाजपा नेता उस्मान सलमानी का कहना है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण मीर बाकी ने किया था जो शिया समुदाय के थे फैजाबाद या मुल्क का कोई भी शिया नेता इस मुद्दे को लेकर कोई बयानबाजी नहीं कर रहा है केवल सुन्नी फिरके के लोग आवाम से लेकर अदालत तक इस मुद्दे को गर्म किये हुए जबकि बाबरी मस्जिद का उनके समुदाय से कोई लेना देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here