नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि अरूण जेटली उसी तरह बेदाग निकलकर आएंगे, जैसे लालकृष्ण आडवाणी हवाला मामले में आए थे।
उन्होंने जेटली का बचाव करते हुए कहा कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वह पूरी तरह पाक साफ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी पूरी तरह जेटली के साथ है।
दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से जेटली को जानते हैं। वह ईमानदारी और पारदर्शिता के मिसाल हैं। हर मामले में उन्होंने ईमानदारी के मानक तय किये हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) उन्हें प्रायोजित रूप से बदनाम कर रहे हैं।