जुवेनाइल जस्टिस बिल हुआ पास, जघन्‍य अपराध में नाबालिग की उम्र घटकर 16 साल

0
709

नई दिल्‍ली। राज्‍यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल पर चर्चा के बाद से पास कर दिया गया है। चर्चा के दौरान भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि कम उम्र के क‍िशोरों में भी गंभीर अपराध की प्रवृत्ति बढ़ी है इन पर ध्‍यान देने की जरूरत है। वहीं भाजपा नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि अगर सदन चाहे तो हम इस बिल पर चर्चा करने के लिए रात 11 बजे बैठने को तैयार हैं।

राज्‍यसभा में इस बिल पर हो रही चर्चा को देखने के लिए निर्भया के माता-पिता भी दर्शकदि‍र्घा में मौजूद थे। बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि निर्भया को न बचा पाना हमारे लिए शर्म की बात। निर्भया की मां चाहती हैं कि कोई दूसरी निर्भया ना बने।

उन्‍होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सड़कों पर अच्‍छी प्रकाश व्‍यवस्‍था और पुलिस बोला होना जरूरी है। जुवेनाइल्‍स को आम अपराधियों के साथ रखने को लेकर उन्‍होंने कहा कि जेल में जुवेनाइल अपराधिकयों के अलग स्‍थान होना चाहिए, उन्‍हें दूसरे बड़े अपरोधियों के साथ नहीं रखा जाना चाहिए।

इससे पहले निर्भया कांड के दोषी नाबालिग की रिहाई के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही निर्भया की मां ने बिल पास होने का भरोसा जताया है।

उनके अनुसार, ‘हमें यह विश्‍वास दिया गया है कि आज के दिन संसद में जुवेनाइल जस्टिस बिल पास कर दिया जाएगा।’ उन्‍होंने यह बात केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी से मुलाकात के बाद कही।

खबरों के अनुसार न‍िर्भया के माता-पिता राज्‍यसभा जाने से पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिले थे ताकि बिल पास हो वहीं मंगलवार सुबह वो मुख्‍तार अब्‍बास नकवी से उनके घर पर मिलने पहुंचे थे। जबकि उन्‍होंने सोमवार रात कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात की थी।

मुलाकात के बाद मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने मीडिया से कहा कि हमने सभी दलों से बात की है और वो सब इस बिल को पास करने के लिए सहमत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here